मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की फ्रेंचाइजी दबंग मुंबई ने बुधवार को भारतीय डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, आयरलैंड के गोलकीपर डेविड हार्टे और आस्ट्रेलियाई डिफेंडर जेरेमी हेवार्ड को एचआईएल के अगले दो संस्करणों के लिए टीम में रिटेन किया है, जबकि बेल्जियम के स्ट्राइकर टॉम बून को रिलीज कर दिया।
पिछले संस्करण में 103,00 डॉलर पर खरीदे गए बून खासे चर्चा में रहे थे।
दबंग मुंबई के पास तीन भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने दो विदेशी और मात्र एक भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला किया।
हरमनप्रीत सिंह को टीम में कायम रखने के लिए 51,000 डॉलर मिलेगा, जबकि हेवार्ड को 46,000 डॉलर और हार्टे को 65,000 डॉलर दिया जाएगा।
फ्रेंचाइजी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, “टीम द्वारा प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ आसान गोल रोकने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया। इसलिए हमने अपनी डिफेंस लाइन के मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन रखा है।”
फ्रेंचाइजी ने कहा, “तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम के साथ एकजुट प्रदर्शन किया और पेनाल्टी कॉर्नर्स को गोल में बदलने और अपने गोलपोस्ट को सुरक्षित रखने के लिए शानदार काम किया।”
पिछले संस्करण में जहां मुंबई में सभी की निगाहें बून पर थीं, लेकिन टीम के लिए हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया।