भारत की महिला हॉकी टीम को जापान के काकामिघारा में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में जापान के हाथों 1-0 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
भारत शुरुआत में ही पिछड़ गया, जब मैच के दूसरे ही मिनट में ओत्सुका शिहो ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। भारत को आठवें मिनट में बराबरी हासिल करने का मौका मिला, जब उसे पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। टीम ने हालांकि इस मौके को गंवा दिया।
गोलकीपर सविता की अगुवाई में भारतीय डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया। जापान को अगले 10 मिनट में तीन और पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उनके सारे हमले नाकाम कर दिए। भारतीय टीम ने मध्यांतर के बाद वापसी की कोशिश की। टीम ने कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने निराश किया।