सोच्ची (रूस), 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। मर्सिडीज टीम के चालक लुइस हेमिल्टन ने रविवार को यहां आयोजित एफ-1 रेस रूस ग्रांप्री रेस जीत ली, जबकि भारतीय एफ-1 टीम फोर्स इंडिया के मेक्सिकन चालक सर्जियो पेरेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।
फोर्स इंडिया के ही एक अन्य चालक निको हल्केनबर्ग के लिए हालांकि दिन खराब रहा और उन्हें अपनी कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेस से हटना पड़ा।
एफ-1 रेस में फोर्स इंडिया तीसरी बार पोडियम फिनिश हासिल करने में सफल रहा है।
फोर्स इंडिया के लिहाज से फाइनल रेस काफी रोमांचक रही। पेरेज पोडियम फिनिश करते लग रहे थे कि आखिरी लैप से ठीक पहले किसी रायकोनेन और वाल्टेरी बोटास उनसे आगे निकल गए। लेकिन रायकोनेन आखिरी लैप में बोटास की कार से जा टकराए।
इससे पेरेज को आगे निकलने का मौका मिल गया और वह हेमिल्टन और सेबास्टियन वेट्टल के बाद तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हेमिल्टन ने इस जीत के साथ कुल 302 अंक अर्जित कर लिए हैं और चालकों की सूची में पहले स्थान पर हैं।
टेक्सास में होने वाले अमेरिकी ग्रांप्री को जीतकर हेमिल्टन अपने करियर का तीसरा एफ-1 खिताब जीत लेंगे।
हेमिल्टन ने रूस ग्रांप्री. रेस की शुरुआत दूसरे क्रम से की। उनके टीम के साथी निको रोसबर्ग ने पहले स्थान से शुरुआत की थी लेकिन वह थ्रॉटल समस्या के कारण रेस पूरी नहीं कर सके।
हेमिल्टन ने इस सत्र में नौवीं और मर्सिडीज के लिए 12वीं जीत हासिल की। वह अब तक करियर में कुल 42 जीत हासिल कर चुके हैं और अपने बचपन के हीरो अर्थन सेन्ना से आगे निकल चुके हैं।