हैदराबाद, 29 मार्च (आईएएनएस)। हैदराबाद विश्वविद्यालय में सामाजिक न्याय की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी ) ने केरल में इस्लामिक छात्र संगठन (एसआईओ) के 15 छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा की है।
जेएसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि छात्रों को कोझिकोड विश्वविद्यालय से गिरफ्तार किया गया था, जब वे हैदाराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस के बर्बर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और रोहित वेमुला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।
जेएसी ने आरोप लगाया है कि एसआईओ सदस्यों पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और वे अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।
जेएसी ने छात्रों पर हुए हमले और मुस्लिम युवाओं को निशाना बनाने और उनके अपराधीकरण की निंदा करते हुए उनकी तत्काल रिहाई और सभी झूठे आरोपों को रद्द करने की मांग की है।
जेएसी में 14 छात्र संगठन शामिल हैं।