हैदराबाद, 22 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति (टीजेएसी) के संयोजक एम कोडांदरम को बेरोजगार युवाओं की रैली से पहले बुधवार को हिरासत में ले लिया गया।
कोडांदरम को उनके सिकंदराबाद स्थित आवास से हिरासत में लिया गया और एहतियात के तौर पर पुलिस थाने में भेज दिया गया।
टीजेएसी के कुछ अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों से हैदराबाद आ रहे सैकड़ों टीजेएसी कार्यकताओं को भी हिरासत में लिया गया।
हिंसा भड़कने की आशंका के चलते पुलिस ने रैली करने की अनुमति नहीं दी और निषेधाज्ञा लागू कर दी, लेकिन टीजेएसी रैली करने पर अड़ा रहा। टीजेएसी राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से एक लाख नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करने की मांग कर रही है।
विपक्षी दलों, विभिन्न जन संगठनों और छात्रों के समूहों ने इस रैली को समर्थन दिया था। रैली सुंदरैया विग्नाना केंद्रम से इंद्रा पार्क तक निकाला जाना प्रस्तावित था।
वहीं, टीआरएस का आरोप लगाया है कि टीजेएसी में चरमपंथियों की घुसपैठ हो गई है और वे गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं।
पुलिस ने रैली को विफल करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।