हैदराबाद, 22 फरवरी (आईएएनएस)। हैदराबाद में एक एयर कूलर कारखाने में बुधवार सुबह आग लग गई, जिसमें छह श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि एक लापता है।
हैदराबाद, 22 फरवरी (आईएएनएस)। हैदराबाद में एक एयर कूलर कारखाने में बुधवार सुबह आग लग गई, जिसमें छह श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि एक लापता है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतापुर क्षेत्र में स्थित एववन एयर कूलर कारखाने में आग लगने के दौरान सात श्रमिक मौजूद थे।
अधिकारी ने बताया कि छह शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।
हादसे के सभी मृतक बिहार के रहने वाले हैं। इनमें से चार की पहचान सद्दाम, अयूब, शाहरुख और इरफान के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालिक ने कारखाने को बाहर से बंद किया हुआ था, इसलिए श्रमिक आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए।
चार दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे हैं।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने कारखाने के मालिक प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।