Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हैदराबाद : अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भाकपा का प्रदर्शन

हैदराबाद : अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भाकपा का प्रदर्शन

हैदराबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शनिवार को यहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के खिलाफ प्रदर्शन किया।

हैदराबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शनिवार को यहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भाकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वाम दलों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के हिस्से के रूप में बेगमपेट स्थित वाणिज्य दूतावास की ओर बढ़ने की कोशिश की।

वाणिज्य दूतावास की इमारत की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस ने रोका, तो प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए। उन्होंने ‘ओबामा वापस जाओ’ और ‘अमेरिकी हमले बंद करो’ जैसे नारे लगाए। वे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर ‘भारत के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप बंद करो’, और ‘अमेरिका-भारत रणनीतिक सहयोग बंद करो’ जैसे नारे लिए हुए थे।

पार्टी नेता के. नारायण और जी. मलेश ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पास के पुलिस थाने ले गई।

छह वाम दलों -भाकपा, माकपा, भाकपा (माले)-लिबरेशन, आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, स्टूडेंट्स युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया एसयूसीआई (सी) और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)- ने ओबामा के भारत दौरे के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को धरना-प्रदर्शन आयोजित कर रखा है। ओबामा का दौरा रविवार को शुरू हो रहा है।

छह दलों द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, “यह सबसे बड़ा मजाक है कि जो तिथि भारत की स्वतंत्रता और संप्रभुता का प्रतीक है, उस दिन का मुख्य अतिथि एक ऐसे देश का राष्ट्रपति होने जा रहा है, जिसने दुनिया के कई देशों की संप्रभुता पर सर्वाधिक हमले किए हैं और उसे नष्ट किए हैं।”

हैदराबाद : अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भाकपा का प्रदर्शन Reviewed by on . हैदराबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शनिवार को यहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के खिलाफ प्रद हैदराबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शनिवार को यहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के खिलाफ प्रद Rating:
scroll to top