मेक्सिको सिटी, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी के निको रोसबर्ग को पछाड़ते हुए मेक्सिकन ग्रां प्री खिताब अपने नाम किया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह हेमिल्टन के करियर की 51वीं जीत है और इसे हासिल करने में उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
इससे पहले, एफ-1 चैम्पियनशिप को तीन बार अपने नाम कर चुके हेमिल्टन ने शनिवार को मेक्सिकन ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की थी। उन्होंने अपने करियर में 59वीं बार पोल पोजिशन हासिल की है।
मेक्सिकन ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही हेमिल्टन अब एफ-1 ड्राइवर लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान पर काबिज मर्सिडीज के ही एक अन्य चालक रोसबर्ग से केवल 19 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं।
एफ-1 ड्राइवर लीडरबोर्ड में पहले स्थान पर काबिज रोसबर्ग के 349 अंक हैं जबकि हेमिल्टन 330 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हेमिल्टन ने इससे पहले अक्टूबर में अमेरिकी ग्रां प्री खिताब अपने नाम किया था।
इस सीजन में अब सिर्फ दो रेस बाकी हैं और अगर हेमिल्टन इनमें जीत हासिल कर लेते हैं तो फिर वह चैम्पियनशिप पर कब्जा कर सकते हैं।