नई दिल्ली, 11 अक्टूबर – चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ के चलते आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट पर भूस्खलन होने की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए सेना ने अपनी कुछ टीमों को निम्नलिखित जगहों पर तैनात किया है। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम में आठ बचाव टीमें और इंजीनियरों के चार कार्यदल तैनात हैं। इसी तरह ओडिशा के गोपालपुर में आठ बचाव टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुई हैं।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अतिरिक्त संसाधनों को आपातकालीन उपयोग के लिए अलग से रखा गया है और जैसे भी हालात पैदा होंगे, उसी के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। हालात पर लगातार करीबी नजर रखी जा रही है।