शिमला, 22 जुलाई (आईएएनएस)। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून में अब तक 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राज्य के पांच जिलों में तो बारिश सामान्य से भी कम रही है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के बावजूद राज्य के अधिकांश भागों में अब तक मॉनसून सामान्य से कम रहा है। जिलों में कमी का स्तर 20 से 83 प्रतिशत तक है। उन्होंने कहा कि 1 जून से 21 जुलाई तक कुल 219.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह 295.7 मिमी. के सामान्य औसत से 26 प्रतिशत कम है।
लाहौल, स्पीति, किन्नौर और चंबा में इस अवधि में क्रमश: 83, 60, 53 और 22 प्रतिशत कम बारिश हुई।
इस बीच, राज्य के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार से बारिश हो रही है। अंब में सर्वाधिक 62 मिमी, गगाल में 59 मिमी, नहान में 56 मिमी, जोगिंदर नगर में 43 मिमी और पालंपुर शहर में 41 मिमी बारीश हुई। राज्य की राजधानी शिमला में 18 मिमी बारीश हुई।
मौसम विभाग ने सप्ताहांत में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है।