शिमला, 3 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में रात भर बारिश और बर्फबारी के बाद अधिकांश हिस्सों में रविवार सुबह धूप खिली है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।
शिमला, 3 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में रात भर बारिश और बर्फबारी के बाद अधिकांश हिस्सों में रविवार सुबह धूप खिली है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।
वहीं, बफीर्ली हवाओं और बारिश के कारण शिमला में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और मनाली में शून्य से 1.4 डिग्री नीचे बना हुआ है।
शिमला में 18.7 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि मनाली में सात सेंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई।
शिमला से 65 किमी दूर पर्यटन स्थल नारकंडा में भी बर्फबारी दर्ज हुई, जिससे स्कीइंग के शौकीनों को इसका लुत्फ उठाने का मौका मिला।
मनाली और डलहौजी के पास सोलांग स्की स्लोप भी बर्फ से पट गया है।
वहीं, किन्नौर जिले के कल्पा में राज्य में सबसे अधिक 23 सेमी बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, “लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार से मध्यम से भारी बर्फबारी हो रही है।”
वहीं, राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में बारिश हुई।
धरमशाला में 27.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
सोमवार से क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।