शिमला, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शुक्रवार को एक रेलगाड़ी में बम की सूचना के बाद उसे रोक दिया गया, लेकिन रेलगाड़ी की गहन तलाशी लेने के बाद सूचना झूठी साबित हुई।
पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि जालंधर-ऊधमपुर रेलगाड़ी कंदरोरी रेलवे स्टेशन पर उस समय रोक दी गई, जब एक यात्री ने एक लावारिश सामान के बारे में शोर मचा दिया। कंदरोरी पंजाब के पठानकोट कस्बे से मात्र 14 किलोमीटर दूर है, जहां सिथत वायुसेना अड्डे पर जनवरी महीने में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया था।
गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब पुलिस ने राजकीय रेल पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
लावारिश सामान में एक ट्रॉली बैग, एक छोटा बैग और दो गिफ्ट पैक शामिल थे, जिन्हें बाद में सुरिंदर कौर नामक यात्री ने अपना बताया। कौर ने कहा कि वह गलती से गुरदासपुर जिले के मिरथल रेलवेस्टेशन पर उतर गई थीं।
तीन घंटे की अफरातफरी के बाद रेलगाड़ी को आगे की यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई।