Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हिमाचल में पारा चढ़ा, बारिश की भी संभावना

हिमाचल में पारा चढ़ा, बारिश की भी संभावना

शिमला, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में रविवार को तापमान में वृद्धि देखी गई और यह औसत से तीन से सात डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बारिश का भी अनुमान जाहिर किया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, “एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में सक्रिय हुआ है और सोमवार तक बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।”

इस बीच, राज्य में मौसम लगातार गर्म बना हुआ है और कुछ क्षेत्रों में दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।

उना शहर राज्य का सबसे गर्म स्थान था, जहां का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

किन्नौर जिले के कल्पा में अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि धर्मशाला में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 7.7 डिग्री अधिक है।

नरकंडा, कुफरी, कसौली, मनाली, पालमपुर, चम्बा और डलहौजी जैसे लोकप्रिय पर्यटक रिसॉर्ट्स में भी मौसम गर्म रहा।

हिमाचल में पारा चढ़ा, बारिश की भी संभावना Reviewed by on . शिमला, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में रविवार को तापमान में वृद्धि देखी गई और यह औसत से तीन से सात डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने ब शिमला, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में रविवार को तापमान में वृद्धि देखी गई और यह औसत से तीन से सात डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने ब Rating:
scroll to top