शिमला, 3 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी 50 वर्ष की उम्र के बाद स्टडी लीव नहीं ले सकेंगे।
प्रश्न काल के दौरान, कांग्रेस के सदस्य संजय रत्तन के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को स्टडी लीव लेने के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष करने पर विचार करेगी।
रत्तन ने कहा कि यह आम बात हो गई है कि जैसे ही कर्मचारियों का किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण होता है, वे स्टडी लीव पर चले जाते हैं।
पहली बार विधायक बने रत्तन ने कहा, “वे स्थानांतरण से बचने के लिए स्टडी लीव ले रहे हैं। वे सरकार से वेतन पाते हैं और उच्च शिक्षा के नाम पर स्टडी लीव पर रहते हैं।” उन्होंने सरकार से उच्च शिक्षा के लिए छुट्टी लेने के लिए आयु सीमा निश्चित कर ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने की अपील की।