शिमला, 31 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में अगले सप्ताह बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “हिमाचल में दो से तीन फरवरी के बीच ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।”
मौसम विभाग ने इसके लिए पश्चिमी गड़बड़ियों को जिम्मेदार ठहराया। कैस्पियन सागर से उठने वाला तूफान अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जिसके रविवार तक सक्रिय हो जाने की संभावना है।
ज्यादातर प्रमुख पर्यटक शहर शिमला, नरकंडा, कुफरी, कल्पा, डलहौजी और मनाली में हल्की से सामान्य बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल में लाहौल एवं स्पीति जिले का केलांग 15.9 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। यह इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे, चंबा में 0.4 डिग्री, डलहौजी में 3.8 डिग्री और धर्मशाला में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।