शिमला, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। सबसे रोमांचक और मंहगी कही जाने वाली माउंटेन बाइक रैली के पांचवें संस्करण का आगाज 14 अप्रैल को होने जा रहा है।
यहां रविवार को रैली के आयोजक स्थानीय ‘हिमालयन एड्वेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन (एचएएसटीपीए)’ के अध्यक्ष मोहित सूद ने इसकी जानकारी दी।
मोहित ने आईएएनएस को बताया, “एक दशक में ही माउंटेन बाइक रैली की छवि एक बड़े खेल समारोह में तब्दील हो गई है, जिसका देश के लोग काफी आनंद लेते हैं।”
भारत के दो-दिवसीय हीरो एमटीबी हिमालया शिमला एडीशन रैली न केवल युवाओं को आकर्षित करेगी, बल्कि कंपनी के अधिकारियों और अन्य को भी लुभाएगी।
इस रैली का आयोजन 14 से 16 अप्रैल तक होगा। मोहित ने कहा कि इस पांचवे संस्करण में 70 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चालक शामिल होंगे, 120 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे।
यह रैली शिमला, साधुपुल, चैल, कुफ्री, जुनैदघाट, कोटी, चिनी बंगलॉ से होते हुए गुजरेगी और 16 अप्रैल को शिमला में ही इसका समापन होगा।