शिमला, 28 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को देश में भ्रष्टाचार और महंगाई पर नियंत्रण पाने में विफल रही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुखविंदर सुखू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिमला में राज्यपाल आचार्य देवव्रत के माध्यम से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा।
सुखू ने कहा, “प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और वर्तमान में यह 80 रुपये किलो बेची जा रही है। वर्ष 2014 में प्याज की कीमत 18 रुपये किलो थी। अब प्याज आम आदमी की पहुंच से बाहर है और केंद्र सरकार देश में बुनियादी खाद्य वस्तुएं मुहैया कराने में अक्षम है।”