शिमला, 5 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 थी।
एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चम्बा जिले में था। किसी नुकसान या फिर जान-माल की हानि की खबर नहीं है।
मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि चम्बा जिले में भूकंप अपरान्ह 3.51 बजे आया।
अधिकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से लगने वाले चम्बा जिले में था।
चम्बा में 12 और 22 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।