बेरुत, 28 मार्च (आईएएनएस)। ईरान समर्थक हिजबुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरल्ला ने यमन में शिया हौथी विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के नेतृत्व में की जा रही हवाई हमलों की निंदा की है। उन्होंने युद्धग्रस्त यमन में समाधान के लिए सभी पक्षों से वार्ता और अन्य राजनैतिक उपायों की ओर लौटने की अपील की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, नसरल्ला ने शुक्रवार को टेलीविजन पर दिए एक संबोधन में नसरल्ला यमन के हौथी विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के नेतृत्व में हुए हवाई हमलों की निंदा करते हुए कहा, “किसी भी हमले के अंत में असफलता ही मिलेगी।”
नसरल्ला ने सऊदी अरब पर फिलीस्तीनियों की गंभीर स्थिति को नजरअंदाज करने और चरमपंथी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) को वित्तीय सहायता मुहैया कराने का आरोप भी लगाया।
सऊदी अरब के नेतृत्व वाले अरब गठबंधन ने यमन में राष्ट्रपति अब्द-रब्बो मंसूर हादी का शासन बहाल करने के प्रयास में बुधवार रात हौथी विद्रोहियों के कई शिविरों पर हवाई हमले किए थे।