जयपुर:पीएसयू हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की एक टीम के 14 कर्मचारी और सदस्य राजस्थान के नीम का थाना जिले में कोलिहान खदान में फंस हुए हैं. यह तब हुआ जब अचानक से मंगलवार (14 मई) रात को एक अचानक गिर गई. पुलिस ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार रात को शुरू हुआ और घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी संभावना है.
नीम का थाना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सूचना मिलते ही बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचा. अभी तक खदान की लिफ्ट गिरने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के वक्त लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.
मंगलवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में कोलकाता की विजिलेंस टीम आई हुई थी. वही खेतड़ी कॉपर कारपोरेशन के बड़े अधिकारी भी आए हुए थे. रात के समय सभी लोग लिफ्ट से आ रहे थे, तभी अचानक से चेन से टूट गई और लिफ्ट 1800 फीट नीचे गिर पड़ी.
माइंस में फंसे लोगों की पहचान पंड्या- सीबीओ, जीडी गुप्ता- केसीसी ईकाई प्रमुख, वी भंडारी- डीएसएम, एके शर्मा, केएस सहलोत, रमेश कुमार, एके बैहरा, विनोद शेखावत, एए भंडारी, एन सहाय, प्रीतम सिंह, विकास पारीक और हंसी राम के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम सभी को सही सलामत बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.