कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने हिंदी सिनेमा में महिलाओं के लिए उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए दमदार भूमिकाएं लिखी जा रही हैं।
शबाना ने यहां रविवार शाम कोलकाता लिटरेरी मीट के एक विशेष सत्र में कहा, “मैं बहुत आशावान हूं। मुझे लगता है कि महिला प्रधान फिल्मों में ही नहीं, बल्कि अन्य फिल्मों में भी महिलाओं की भूमिकाएं दमदार हो रही हैं।”
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शबाना ने इस तथ्य को भी उठाया कि आज की फिल्मों में महिला किरदारों को शामिल किया जा रहा है। महिलाएं अपने लिए सारगर्भित भूमिकाओं की मांग कर रही हैं।
शबाना ने कहा, “आज महिलाएं गैंगस्टर वाली फिल्मों में भी काम कर रही हैं। मेरे खयाल से महिला कलाकारों में गजब की समझ है। वे जरूरत पड़ने पर अपने लिए ज्यादा सारगर्भित भूमिकाओं की मांग भी कर रही हैं..मेरे खयाल से यह हिंदी सिनेमा के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि हर आयु वर्ग के लिए भूमिकाएं लिखी जा रही हैं।”