बुखारेस्ट, 15 जनवरी (आईएएनएस)। रोमानिया ओलंपिक और खेल समिति (सीओएसआर) ने महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को साल का सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीओएसआर के अध्यक्ष एलिन पेत्राचे ने बताया, “हमने कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला किया कि बीते वर्ष में शानदार प्रदर्शन के बाद हालेप इस सम्मान की हकदार हैं। उन्होंने 2014 में अपने खेल से रोमिनया को गर्व करने के कई मौके प्रदान किए।”
पेत्राचे ने इस मौके पर विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त हालेप को 2016 में रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों में रोमानिया के दल का ध्वजवाहक बनने का आमंत्रण भी दिया।
उल्लेखनीय है कि हालेप 2014 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल रहा, जिसमें उन्हें विश्व की दूसरी वरीय मारिया शारापोवा से हार का सामना करना पड़ा। वह महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल्स के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहीं थीं। उन्हें हालांकि यहां भी शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स से हार का सामना करना पड़ा।
नए साल में भी हालेप की शुरुआत शानदार रही और इसी महीने उन्होंने स्विट्जरलैंड की तिमेया बाक्सिंज्सकी को हराकर शेनझेन ओपन खिताब जीता। यह उनका नौवां डब्ल्यूटीए खिताब है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।