Friday , 15 November 2024

Home » खेल » हार ने इंग्लैंड के घाव हरे कर दिए : स्टार्क

हार ने इंग्लैंड के घाव हरे कर दिए : स्टार्क

सिडनी, 17 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि बोनस अंक के साथ मिली इस जीत ने जरूर इंग्लैंड के पुराने घाव को हरा कर दिया होगा।

इंग्लैंड को करीब एक साल पहले आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान एशेज श्रृंखला में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था और तब इंग्लिश टीम की खूब आलोचना हुई थी।

समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ के अनुसार आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को खेले गए इस मैच में इंग्लैंड द्वारा रखे गए 235 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर से भी ज्यादा शेष रहते हुए सात विकेट के नुकसान पर हासिल किया।

स्टार्क ने इससे पूर्व पहले तीन गेंदों में ही इंग्लैंड के दो विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले एक शानदार शुरुआत दिलाई।

विश्व कप में भी आस्ट्रेलिया को पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलना है।

स्टार्क ने कहा, “इस जीत ने निश्चित रूप से इंग्लैंड के पुरानो घाव को हरा कर दिया होगा। उन्हें यहां त्रिकोणीय श्रृंखला और विश्व कप खेलने के लिए कुछ महीने गुजारने हैं ऐसे में मेहमान टीम पर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना मजेदार अनुभव है।”

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

हार ने इंग्लैंड के घाव हरे कर दिए : स्टार्क Reviewed by on . सिडनी, 17 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार सिडनी, 17 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार Rating:
scroll to top