माना जा रहा है कि महिला कारोबारी यांग फेंगलन ने 2000 और 2014 के बीच लाखों अमेरिकी डॉलर के हाथी दांत की खरीद-फरोख्त की।
‘हाथी दांत की रानी’ नाम से कुख्यात इस महिला को लेकर चीन की सोशल मीडिया में जबर्दस्त बहस छिड़ी हुई है। लोगों ने उसके बर्ताव को लेकर अपना आक्रोश और तंजानिया की अदालत के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है। यही नहीं, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय से न्याय की मांग की है।
‘टेंसेंट न्यूज’ (एक नई ऐप) पर ही इस तस्करी को लेकर चार दिनों के अंदर 20,670 कमेंट आ चुके हैं।
एक वेब उपयोगकर्ता हुईजिन जिलिन (22) ने कमेंट किया, “कोई व्यापार नहीं, कोई हत्या नहीं। यांग का रवैया उन मासूम हाथियों को मारने से कहीं ज्यादा बुरा है। मानव हितों के लिए जानवरों को मारना अमानवीय है।”