गांधीनगर, 30 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई कार्रवाई के लिए श्रेय को लेकर चल रही जंग में कूदते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां शनिवार को कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बांग्लादेश की रचना का श्रेय दिया जा सकता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का श्रेय भी दिया जाना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन दाखिल करने के मौके पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘चोर’ बताते हुए उन पर निशाना साधा और लोगों से उन्हें लोकतांत्रिक रूप से दंडित करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि बालाकोट हवाई कार्रवाई का राजनीतिकरण और प्रधानमंत्री को इसका श्रेय दिया जा रहा है, वे लोग भूल गए हैं कि सेना ने 1971 युद्ध में पाकिस्तान को विभाजित कर दिया था और बांग्लादेश की रचना की थी। हमारे नेता वाजपेयी जी ने संसद में इंदिरा गांधी की प्रशंसा की थी। पूरा देश ऐसा ही कर रहा था।”
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने पर प्रधानमंत्री ने बदला लेने के लिए दृढ़ निश्चय दिखाया।
उन्होंने कहा, “हमारी वायुसेना ने बालाकोट में हवाई कार्रवाई की। फिर प्रधानमंत्री को श्रेय क्यों नहीं दिया जाना चाहिए। जब-जब हमारे बलों ने अपनी वीरता दिखाई है, तब-तब मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति रही है। कांग्रेस सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के बाद कुछ भी नहीं किया।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना की वीरता के बीच समन्वय होता है, तब कोई भी विश्व शक्ति हमें चुनौती नहीं दे सकती।
प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ के तंज के संदर्भ में सिंह ने कहा, “मोदीजी के नेतृत्व में देश, दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, लेकिन विडंबना यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करूंगा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों को लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाए।”
राहुल पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री को चोर कह रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि वह ‘पाकसाफ’ हैं और उन पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है।
उन्होंने कहा, “चौकीदार ‘पाकसाफ’ है, वह निश्चित रूप से प्रधानमंत्री बनेंगे और उनके पास हर समस्या का इलाज है।”
भाजपा प्रमुख की प्रशंसा करते हुए सिंह ने कहा कि शाह एक करिश्माई रणनीतिकार हैं, जिनके नेतृत्व में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी।
उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड अंतर के साथ शाह को जिताने के लिए समर्थन मांगा।