चण्डीगढ़, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की एवज में हरियाणा के किसानों को कम से कम 500 रुपये मुआवजा मिलेगा। यह जानकारी रविवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
अधिकारी ने कहा, “2015 के रवि मौसम में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा मौजूदा सरकार द्वारा तय प्रावधानों के मुताबिक किया जाएगा, जिसमें कम से कम 500 रुपये मुआवजे की व्यवस्था है।”
इससे पहले किसान को दो रुपये भी मुआवजे में दिए गए हैं। ऐसा कांग्रेसी मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा की पिछली सरकार के दौरान हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों को 16 अप्रैल तक नुकसान की नई मूल्यांकन रपट जमा करने का आदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि उपायुक्तों ने मार्च अंत तक नुकसान मूल्यांकन रपट जमा कर दिया था और उन्हें नई रपट देने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा, “रपट मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर प्रभावित किसानों को मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा।”