बेंगलुरू, 2 मई (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स से मिली शिकस्त के बाद कहा कि हार के बावजूद वह अपने टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।
वर्षा से बाधित इस मैच में नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट खोकर 111 रन बनाए। मेजबान टीम ने हालांकि सात विकेट से इस मैच को जीत लिया।
मैच के बाद गंभीर ने कहा, “हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं। हमने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज लगातार अच्छी कोशिश कर रहे हैं।”
गंभीर ने साथ ही उम्मीद जताई कि टीम जल्द ही जीत की ओर लौटेगी। गंभीर ने बारिश का भी जिक्र किया जिसके कारण नाइट राइडर्स के इस सत्र में अब तक तीन मैच प्रभावित हुए।
गंभीर ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हमारे दो मैच बारिश से बाधित हुए जबकि एक मैच को रद्द करना पड़ा। आप इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। हमें अंकतालिका में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए रखने के लिए अंक चाहिए। अभी हमारे कुछ और मैच बाकी हैं। उम्मीद है कि टीम वहां अच्छा करेगी।”