(खुसुर-फुसुर)– भाजपा के संगठन द्वारा अध्यक्ष आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आये थे.अमित शाह के साथ संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था मंच पर की गयी थी.अब मौका ऐसा हो तो अरमान अपने आप उछालने लगते है लेकिन संगठन इस व्यवस्था में एकदम कठोर रहा और कुर्सियों पर नाम पट्टिका भी चिपका दी.
इन कुर्सियों पर लिस्ट में नाम न होते हुए भी बैठने के लिए दो स्वयंभू कार्यकर्ता जो अपने को स्वयम महिमामंडित करते रहते है बैचेन थे.उन्होंने जब संगठन पर अपना दबाव बढ़ाया तब संगठन के अध्यक्ष और संगठन महामंत्रियों ने स्पष्ट कह दिया की भुलावे में ये लोग न रहें और अपनी जगह पहचाने.दरअसल जनमानस से दूर ये दोनों नेता कुर्सियों पर कब्ज़ा करने की कूटनीति में प्रवीण हैं और हमेशा कोशिश में लगे रहते हैं की किसी तरह लाल-बत्ती हथिया लें.
इन दोनों के इस झगडे में एक वरिष्ठ और लोकप्रिय नेता जो इंदौर से ताल्लुक रखते हैं जिन्हें उस मंच पर स्थान मिल चूका था का पत्ता काट दिया गया और उन्हें नीचे बैठना पड़ा.