मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने देश की रक्षा के लिए सीमा पर डटे रहने और जरूरत पड़ने पर जान न्योछावर कर देने वाले सेना के जवानों की बहादुरी को सलाम किया है और कहा है कि वे देश के सच्चे रक्षक हैं, जिनका बलिदान शायद ही हमें याद रहता है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉक पर शुक्रवार को लिखा, “जवानों के नाम एक ‘साउंड एंड लाइट शो.. वे सीमा पर लड़ते हैं, देश की रक्षा करते हैं और हमें चैन से रहने का अधिकार देते हैं.. वे देश के सच्चे रक्षक हैं.. वे जान न्योछावर कर देते हैं और हम शायद ही उनका बलिदान याद रख पाते हैं।”
खबर है कि अमिताभ एक टेलीविजन शो की मेजबानी करने वाले हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय टीवी शो ‘टुनाइट्स द नाइट’ का भारतीय संस्करण है।
‘टुनाइट्स द नाइट’ के प्रस्तोता अभिनेता-गायक जॉन बैरॉमैन हैं।
अमिताभ ने दूसरे के क्षेत्र और संपत्ति पर कब्जा करने की मनुष्य की ‘लालसा और चाहत’ पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि इच्छाओं का कोई अंत नहीं है।
उन्होंने लिखा, “हम जिस धरती पर पैदा हुए, जिस स्थान से हमारी पहचान है, हम जिस देश के नागरिक हैं, जहां हमें जीवन जीने का अधिकार मिला है.. उसकी पहचान, अपनत्व और भावनाओं को कोई चुनौती नहीं दे सकता।”