नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नमिता टोप्पो ने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड में 11 से 19 अप्रैल के बीच होने वाले हॉक्स बे कप में भारतीट टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेगी।
हॉक्स बे कप में भारत के अलावा अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और मेजबान न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
हॉकी इंडिया (एचआई) द्वारा आयोजित पहले सम्मान समारोह में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुनी गईं नमिता ने कहा, “आगामी टूर्नामेंट में अनुशासन हमारा मुख्य हाथियार होगा। विपक्षी टीमें काफी तगड़ी हैं और हम हर मैच को सहज रखने की कोशिश करेंगे और अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करेंगे।”
ओडिशा के जनजाति बहुल सुंदरगढ़ जिले की रहने वाली नमिता ने कहा, “टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और यह आत्मविश्वास इसलिए है क्योंकि हमने टूर्नामेंट में दूसरी टीमों की तैयारियों को अच्छी तरह समझा है। हम हर मैच के लिए तत्काल रणनीति तैयार करेंगे।”
उन्होंने कहा, “इससे समय व्यर्थ नहीं जाएगा और हमें गेंद पर अधिक समय तक पकड़ बनाए रखने और विपक्षी टीमों को मात देने में मदद मिलेगी”
भारतीय टीम की कप्तान रितु रानी ने नमिता के हालिया प्रदर्शन की सराहना की।
रितु रानी ने कहा, “नमिता ने मिडफील्ड में टीम को मजबूती प्रदान की है और फॉरवर्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ डिफेंडरों को भी जरूरी मदद दी है। वह हर मैच के साथ विकास कर रही हैं और अपनी कमजोरियों को दूर करने पर कड़ी मेहनत कर रही हैं।”