लाहौर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्द हफीज चेन्नई स्थित जांच केंद्र में अपने गेंदबाजी ऐक्शन का 9 अप्रैल को पुनर्मूल्यांकन करवाएंगे।
हफीज के अलावा महिला पाकिस्तान टीम की गेंदबाज जावीरा खान के गेंदबाजी ऐक्शन का भी मूल्यांकन होगा।
पिछले वर्ष संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान हफीज की गेंदबाजी ऐक्शन को संदिग्ध करार दिया गया था।
इसके बाद हफीज ने 24 नवंबर, 2014 को इंग्लैंड के लफबरो स्थित नेशनल क्रिकेट परफार्मेस सेंटर में स्वतंत्र बायोमेकैनिकल जांच करवाई थी, जिसमें उनकी कुहनी 15 डिग्री से अधिक मुड़ने की बात सामने आई थी। आईसीसी नियमों के मुताबिक गेंदबाजी करते वक्त कुहनी 15 डिग्री से अधिक मुड़ना अवैध माना जाता है।
तब से हफीज पाकिस्तान विशेषज्ञों के साथ अपना ऐक्शन सुधारने में लगे हुए हैं।
हफीज की ही तरह जावीरा पर भी संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के चलते 2010 से निलंबन लगा हुआ है। जावीरा के ऐक्शन का मूल्यांकन आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय के जांच केंद्र में हुआ था।