श्रीनगर, 9 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने हथियार छोड़कर सामान्य जीवन की ओर लौटने के लिए तैयार आतंकियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
यहां लाइट इंफैन्ट्री के मुख्यालय पर एक समारोह में बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल के.जी.एस ढिल्लों ने उन कश्मीरी माओं से अपने बेटों को वापस बुलाने की अपील की, जो अपना घर छोड़कर आतंकवाद में शामिल हो गए हैं।
श्रीनगर मुख्यालय स्थित 15वीं कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर ने मांओं से अपने बेटों को हथियार उठाने से रोकने के लिए कहा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि आतंकवाद छोड़ने का फैसला करने वालों को सुरक्षित रूप से मुख्यधारा में लौटने का मौका दिया जाएगा।