नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को हंगरी के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार एवं जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत और हंगरी के बीच संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं।
नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को हंगरी के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार एवं जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत और हंगरी के बीच संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं।
राष्ट्रपति ने यहां बयान में कहा, “भारत और हंगरी के बीच संबंध आपसी विश्वास, साझा मूल्यों और सांस्कृतिक समानता पर आधारित हैं। हमारे प्राचीन एवं सांस्कृतिक संबंधों ने दोनों देशों के रिश्ते को प्रगाढ़ बनाया है।”
हंगरी के राष्ट्रपति जानोस एडेर को भेजे संदेश में उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह रिश्ता आगे आने वाले सालों में और मजबूत बनेगा और दोनों देशों को इसका लाभ होगा।”
हंगरी 20 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस मनाता है।