नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय फुटबाल लीग इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम दिल्ली डायनामोज स्वीडन में तीन अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी।
डायनामोज प्रबंधन ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है।
एक बयान के अनुसार, डायनामोज की टीम ने हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर क्लब वेस्ट ब्रोमविच के खिलाफ दोस्ताना मैच खेला था जिसमें उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम अब अपने अभ्यास के दूसरे दौर में स्वीडन पहुंच गई है, जहां वह बीके हैकेन, अस्यरिस्का बीके, और स्केने आईएफ के खिलाफ तीन मैच खेलेगी।
क्लब आठ सितंबर को बीके हैकेन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। दूसरा मैच 11 सितंबर को स्केने आईएफ के खिलाफ खेला जाएगा।
तीसरा और आखिरी मैच अस्यरिस्का के खिलाफ 14 सितंबर को होगा।
क्लब 15 सितंबर को स्वदेश वापसी करेगा और आईएसएल के लिए तीसरे संस्करण के लिए दिल्ली में अपने अभ्यास सत्र को जारी रखेगा। आईएसएल-3 की शुरुआत एक अक्टूबर से हो रही है।