मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ और ‘फन्ने खां’ के बाद अभिनेत्री स्वाति सेमवाल ऐतिहासिक बायोपिक ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में अभिनेता सोनू सूद के साथ दिखेंगी।
स्वाति ने कहा, “मैं इतनी बड़ी परियोजना का हिस्सा बनने से उत्साहित हूं। मैं पहली बार एक महाराष्ट्रियन की भूमिका में दिखूंगी। पार्वती (फिल्म में स्वाति का चरित्र) बहुत ही मजबूत महिला है जो अपने बुरे पति को चुनौती देती है। मेरी भूमिका में बहुत ड्रामा और भावनाएं हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं अपनी भूमिकाओं को लेकर बहुत सचेत रहती हूं। पार्वती की भूमिका मेरी आखिरी दो फिल्मों से बहुत अलग है।”