सूत्रों के मुताबिक, सैदपुर के एक प्राइवेट फिजिशियन की पत्नी की पिछले दिनों तबीयत ज्यादा खराब हुई। जांच में स्वाइनफ्लू पाया गया और इलाज के लिए उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था।
इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की गई। लगभग हफ्तेभर इलाज के बाद शुक्रवार सुबह महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य महकमा अब मृतका के पड़ोसियों के स्वास्थ्य परीक्षण की तैयारी में जुटा हुआ है।