नई दिल्ली, 19 अक्टूबर –| सिर्फ शहर के वातावरण को साफ रखकर, 50 फीसदी से ज्यादा बीमारियों का निराकरण किया जा सकता है। इस संदेश के साथ रविवार को हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के फ्लैगशिप कार्यक्रम 21वें परफेक्ट हेल्थ मेले का समापन हुआ। इस अवसर पर हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान में योगदान के लिए 9 जाने-माने डॉक्टरों को नामित किया। डॉ. के. के. अग्रवाल ने चिकित्सा क्षेत्र की जिन हस्तियों को नामित किया है वे हैं:-
डॉ. नरेश त्रेहन-एमडी और अध्यक्ष मेदांता मेडिसिटी, डॉ. अनुपम सिब्बल-ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर अपोलो अस्पताल, डॉ. नवीन डांग-डायरेक्टर डॉ. डांग्स पैथ लैब, डॉ. डी. के. दीवान-डायरेक्टर, परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार, डॉ. पी. के. शर्मा-एमओएच, एनडीएमसी, डॉ. ओ. पी. यादव-चेयरमैन नैशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, डॉ. अनिल गोयल-चेयरमैन दिल्ली मेडिकल काउंसिल, डॉ. गिरीश त्यागी-सचिव दिल्ली मेडिकल काउंसिल एवं डॉ. विनय अग्रवाल-पूर्व अध्यक्ष आईएमए।
इस मौके पर शहर के कुछ विख्यात डॉक्टरों की टीम, बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और डॉ. के. के. अग्रवाल ने एक साथ लोगों से अपील की और कहा, “हम शपथ लेते हैं कि हम भारत को स्वच्छ और समृद्ध बनाएंगे।” इसके अतिरिक्त उन्होंने हाथ में झाड़ू लेकर तालकटोरा स्टेडियम की साफ-सफाई में हिस्सा लिया।
समापन समारोह में डॉ. के. के. अग्रवाल ने कहा, “स्वच्छता का अभाव, अस्वच्छ आदतें, आस-पास फैली गंदगी, कचरे का अनुचित निस्तारण और खुले में शौच जैसी समस्याएं देश में बीमारियों का ग्राफ तेजी से बढ़ाती हैं। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया का पिछले 21 वर्षो से परफेक्ट हेल्थ मेला के माध्यम से यह प्रयास रहा है कि सुरक्षात्मक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करें और इस साल हमने मेले को सीधे स्वच्छता से जोड़ने का फैसला लिया।”
परफेक्ट हेल्थ मेला जन स्वास्थ्य जागरूकता का एक वार्षिक कार्यक्रम है। इसकी शुरूआत 1993 में हुई थी। मेले में समाज के सभी आयुवर्ग के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्वास्थ्य जांच शिविर, मनोरंजक कार्यक्रम, जीवनशैली संबंधी प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इस साल मेले में पहली बार ‘सेल हार्ट एवं हेल्थ पवेलियन’ भी बनाया गया है, जिसमें लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरत की सभी जानकारियां आदि मुहैया कराई जा रही हैं।
21वें एमटीएनएल परफेक्ट हेल्थ मेला और सेल हार्ट वपेलियन के समापन समारोह में 1000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।