होशंगाबाद-नवम्बर माह से सक्रिय गिरोह द्वारा स्वःसहायता समूह के कलेक्षन करने वाले एंजेटो से पिपरिया,सोहागपुर एवं बाबई थाना क्षेत्र में लगातार घटना घटित की जा रही थी, जिनमें दिनांक 25.12.14 को प्रातः 10:45 से 11:00 बजे के बीच स्पंदन कम्पनी के एंजेट बनवारी सेन पिता पूरनलाल सेन निवासी कुम्भराज गुना एवं एक अन्य साथी द्वारा सेमरी हरचंद क्षेत्र से कलेक्षन कर वापस लोटते समय पेट्रोल पम्प के पास यामा सिलवर रंग की मोटर साइकल से तीन अज्ञात बदमाषों द्वारा एजेंटो की मोटर साइकल पर लात मारकर गिरा दिया और उनका बैग जिसमें 25,000/- रूपये नगदी एवं कम्पनी के कागजात थे, छीन कर ले गये । उक्त घटना पर थाना सोहागपुर में अपराध क्रमांक 09/15 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 08.01.15 को प्रातः 10-12 बजे के बीच कम्पनी के एजेंट मिषरेन्द्र पिता छिमाधर कुर्मी उम्र 24 वर्ष निवासी खुर्रई सागर हाल मुकाम पिपरिया एवं उसके साथ को तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा करनपुर के पास संतसंग भवन के नजदीक उनकी मोटर साइकल में लात मारकर गिरा दिया एवं बैग छिनकर भाग गये एवं बैग में रखे 30,000/- रू. एवं कम्पनी के कागज लूट लिये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में अप.क्र. 10/15 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अज्जू उर्फ सैयद आजाद पिता सैयद लियाकत अली निवासी अम्बेडकर वार्ड सोहागपुर, सुनील उर्फ मोगली पिता मुन्ना अहिरवार निवासी रामगंज, सोनू अहिरवार पिता हरिषंकर अहिरवार निवासी रामगंज सोहागपुर एवं छोटू उर्फ राममोहन पिता संतराम गुर्जर निवासी मरकाढाना सोहागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल किया और उनके कब्जे से लूटे गये 45,000/- रूपये, 02 मोटर साइकल, 01 छुरा एवं कम्पनी के कागजात जप्त किये गये । इसके अलावा उपरोक्त आरोपियों द्वारा पिपरिया में 02 लूट की घटनाएं तथा बाबई में 01 लूट की घटना घटित करना कबूल किया है, जिनके बारे में आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर बरामदगी की जावेगी ।
आरोपी छोटू उर्फ राममोहन गुर्जर की कथित पे्रमिका सुम्मी पति अजय बंगाली उम्र 22 साल निवासी तारबहार सोहागपुर के घर से उसके कब्जे से डेढ किलो मादक पदार्थ गाजा कीमती 30,000/- भी जप्त किया गया है, जिस पर पृथक से आरोपियाॅं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उसकी गिरफ्तारी की गई है ।
उक्त सभी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होषंगाबाद के मार्गदर्षन एवं एसडीओपी सोहागपुर के निर्देषन में थाना सोहागपुर टीम के निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी-थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मौर्य, उनि इन्द्रसेन सिंह बैस, प्र.आर. 302 रामकृष्ण धुर्वे, आर. 631 गुलषेर, आर. 176 राजकुमार, 243 प्रकाष, आर. 313 नंदकिषोर एवं आर. 360 प्रहलाद द्वारा सराहनीय कार्य किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक से पुरूस्कृत कराने हेतु प्रतिवेदन भेजने का बताया गया है ।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » MP सरकार ने बाबा रामदेव को दी हजारों एकड़ जमीन
- » राजगढ़:गोलगप्पे खाने के बाद 40 बच्चे हुए बीमार
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता