ब्रातीस्लावा (स्लोवाकिया), 3 अगस्त (आईएएनएस)। स्लोवाकिया के गाबचीकोवो शहर में एक अस्थायी शरणार्थी शिविर स्थापित करने को लेकर जनमत संग्रह कराया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेयर इवान फेनेस ने बताया, “लोग शांति से और सुरक्षा चाहते हैं। जनमत संग्रह की मांग रखते हुए 3,148 लोगों ने एक अर्जी पर हस्ताक्षर किए।”
स्लोवाकिया सरकार ने ऑस्ट्रिया के साथ एक करार किया है, जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया में शरण मांग रहे 500 लोगों को वह अपने यहां गाबचीकोवो में अस्थायी रूप से रहने की अनुमति और सहूलियतें देगा। गाबचीकोवो पहले भी शरणार्थी शिविर रह चुका है।
ऑस्ट्रिया में शरण मांगने वालों की वहां आधिकारिक प्रक्रिया पूरी होने तक स्लोवाकिया उन्हें अपने यहां भोजन और आवास मुहैया कराएगा।
वहीं दूसरी तरफ, गाबचीकोवो वासियों को आशंका है कि वहां शरणार्थियों के आकर रहने से उनकी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है।
फेनेस ने बताया कि छह साल पहले जब गाबचीकोवो में शरणार्थी शिविर बंद किए गए थे, तो वहां रहने वाले स्थानीय लोग काफी खुश थे।
उन्होंने कहा, “दिक्कत तब पेश आएगी, जब शरणार्थियों की संख्या 800 से ज्यादा होगी। यहां तक कि 5,000 लोगों की आबादी वाले गांव में 100 शरणार्थी भी ज्यादा होंगे।”
स्लोवाकिया के गृह मंत्रालय ने हालांकि देश के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि स्थानीय जनमत संग्रह का फैसला राज्य के लिए बाध्यकारी नहीं होगा।