सिडनी, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के साथ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में टीम की लगातार जीत का पूरा श्रेय अपने खिलाड़ियों के कभी हार न मानने वाले रवैये को दिया है।
सिडनी, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के साथ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में टीम की लगातार जीत का पूरा श्रेय अपने खिलाड़ियों के कभी हार न मानने वाले रवैये को दिया है।
आस्ट्रेलिया पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 4-0 से आगे है और उसकी कोशिश पांचवां मैच जीतकर भारत पर ‘क्लीन स्वीप’ की है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले जाने वाले पांचवें एकदिवसीय से पहले स्मिथ ने अपने खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ की।
मानुका ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी। इस मैच के बारे में स्मिथ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के स्तंभ में लिखा, “इसमें कोई शुबहा नहीं है कि बतौर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैं जिन जीतों में शामिल रहा हूं, मानुका की जीत उनमें से सबसे शानदार में से एक थी। विपक्षी टीम की गुणवत्ता और जिन हालात में हम थे, उसके आधार पर मैं यह कह रहा हूं।”
स्मिथ ने लिखा है, “भारत एक विकेट के नुकसान पर 277 रन पर था। जीत के लिए 72 रन चाहिए थे। प्रति गेंद एक रन की दरकार थी। ऐसे में आप यही देखते हैं कि बल्लेबाजी करने वाली टीम आसानी से जीत जाती है। लेकिन, पूरा श्रेय जाता है हमारे लड़कों को, उनके कभी हार न मानने वाले रवैये को।”
स्मिथ ने कहा, “शिखर धवन और विराट कोहली की लगातार बढ़ रही भागीदारी के बीच हमारी योजना एक या दो विकेट निकालने की थी। लेकिन, ये विकेट नहीं आ रहे थे। दोनों बेहतरीन खेल रहे थे। आसानी से गैप ढूंढ रहे थे, आसानी से गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा रहे थे। लेकिन, हमें पता था कि भारत का मध्यक्रम अनुभवी नहीं है।”
एकदिवसीय मैचों के बाद टी-20 श्रृंखला के बारे में स्मिथ ने कहा, “एकदिवसीय के बाद हम ध्यान टी-20 श्रृंखला पर केंद्रित करेंगे। यह एडिलेड में 26 जनवरी से शुरू हो रही है जो आस्ट्रेलिया दिवस भी है और भारत का गणतंत्र दिवस भी। ये मैच मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप की हमारी तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।”