नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू पूर्वी और पूर्वोत्तर के 13 राज्यों के 20 स्मार्ट शहरों के महापौरों, नगर निगम अध्यक्षों और आयुक्तों के साथ शनिवार को बातचीत करेंगे।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, स्मार्ट सिटी मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए हितधारकों के साथ जारी परामर्श प्रक्रिया के तहत शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू मिशन में शामिल 13 शहरों पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों, झारखंड और छत्तीसगढ़ के 20 शहरों के महापौरों, नगर निगम अध्यक्षों और आयुक्तों के साथ न्यू टाउन कोलकाता में शनिवार को संवाद करेंगे।
बयान में कहा गया है कि स्मार्ट सिटी पर आयोजित इस क्षेत्रीय कार्यशाला में इन राज्यों के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो भी कार्यशाला में होने वाले विचार-विमर्श में भाग लेंगे।
बयान के अनुसार, इन 13 राज्यों की ओर से स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किए जाने वाले 20 शहरों में पश्चिम बंगाल के न्यू टाउन कोलकाता, बिधानपुर, दुगार्पुर और हल्दिया, बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहार शरीफ, ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला, छत्तीसगढ़ से रायपुर और बिलासपुर, झारखंड से रांची, सिक्किम से नामची और पूर्वोत्तर शहरों में गुवाहाटी, पासीघाट (अरूणाचल प्रदेश), इम्फाल, शिलांग, आइजोल, कोहिमा और अगरतला शामिल हैं।
इनमें से प्रत्येक शहर को अगले तीन महीनों में शहर स्तरीय स्मार्ट सिटी योजना तैयार करने के लिए दो करोड़ रुपए दिये गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल 25 जून को स्मार्ट सिटी मिशन प्रारंभ किया था। केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता के माध्यम से स्मार्ट सिटी मिशन के लिए पांच साल के लिए 48,000 करोड़ रुपए की सहायता का प्रावधान किया है।