Sunday , 29 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » स्मार्टफोन सेंसर बताएगा दीवार के अंदर क्या है

स्मार्टफोन सेंसर बताएगा दीवार के अंदर क्या है

जेरूसलम, 18 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल की एक थ्री-डी सेंसर इमेजिंग कंपनी ने एक ऐसे उपकरण का निर्माण किया है, जो आपके घर की दीवारों के अंदर छिपी चीजों के बारे में बता सकता है।

वेबसाइट ‘पॉपुलर मैकेनिज्म डॉट कॉम’ की रपट के अनुसार, एक नया उपकरण और एप ‘वालाबोट डीआईवाई’ के जरिए आप दीवारों के अंदर के तार, पाइप, प्लास्टिक की वस्तुओं तथा अन्य चीजों का पता लगा सकते हैं।

‘वायेर’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक राविव मेलामेड ने एक बयान में कहा, “इस उपकरण की मदद से नेत्रहीनों को सामने पड़ने वाली चीजों को नजरअंदाज करने में भी मदद मिल सकती है।”

इसके साथ ही अगर आपके माता-पिता शॉवर में गिर गए हैं, तो यह उस बारे में भी आपको सचेत कर देगा।

इस उपरकरण की कीमत 200 डॉलर है और यह केवल एंड्रॉयड फोन पर काम करता है।

स्मार्टफोन सेंसर बताएगा दीवार के अंदर क्या है Reviewed by on . जेरूसलम, 18 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल की एक थ्री-डी सेंसर इमेजिंग कंपनी ने एक ऐसे उपकरण का निर्माण किया है, जो आपके घर की दीवारों के अंदर छिपी चीजों के बारे में ब जेरूसलम, 18 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल की एक थ्री-डी सेंसर इमेजिंग कंपनी ने एक ऐसे उपकरण का निर्माण किया है, जो आपके घर की दीवारों के अंदर छिपी चीजों के बारे में ब Rating:
scroll to top