कोलकाता, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में दो अगस्त को संपन्न हुए स्पेशल ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए 173 पदक जीते।
स्पेशल ओलम्पिक भारत के बैनर तले हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने 47 स्वर्ण पदक, 54 रजत पदक और 72 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
भारतीय खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में सर्वाधिक पदक हासिल किए। एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 47 पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं।
सॉफ्ट बॉल स्पर्धा में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
स्पेशल ओलम्पिक्स भारत की राष्ट्रीय निदेशक मुक्ता नारायण थिंड ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, “वे हर बार शानदार प्रदर्शन करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी चमक बिखेरी। हम अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं, क्योंकि इस बार भी वे पदकों की संख्या में इजाफा करने में सफल रहे।”
मुक्ता ने आईएएनएस से कहा, “पिछली बार वे 150 के करीब पदक जीते थे, जबकि इस बार पदकों की संख्या 173 हो गई। हमें अपने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गर्व है।”