मैड्रिड, 23 मार्च (आईएएनएस)। ब्रसेल्स में आतंकवादी हमले के बाद मंगलवार को स्पेन के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आईबेक्स-35 में 0.32 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। सूचकांक 8,992 पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले 9,021 पर बंद हुआ था।
सूचकांक में शुरुआती कारोबार में एक फीसदी गिरावट देखी गई थी, लेकिन हमले की खबर के तुरंत बाद इसमें दो फीसदी गिरावट देखी गई। पर्यटन से संबंधित शेयरों में गिरावट देखी गई। आईएजी में 2.36 फीसदी गिरावट देखी गई। होटल कंपनियां एनएच और मीलिया के शेयरों में क्रमश: 3.77 फीसदी और 0.8 फीसदी गिरावट देखी गई।
मंगलवार को आर्सेलरमित्तल के शेयरों में 2.44 फीसदी गिरावट रही।
इंद्रा ए, गमेसा, ग्रिफोल्स, डीआईए, अबेर्टिस ए और इंडीटेक्स में हालांकि क्रमश: 2.99 फीसदी, 1.93 फीसदी, 1.19 फीसदी, 1.01 फीसदी, 0.81 फीसदी और 0.57 फीसदी गिरावट रही।