Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » स्पेनिश लीग : वालेंसिया ने बार्सिलोना को 2-1 से हराया

स्पेनिश लीग : वालेंसिया ने बार्सिलोना को 2-1 से हराया

मेड्रिड, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। वालेंसिया ने रविवार को केम्प नोउ स्टेडियम में खेले गए स्पेनिश लीग के 33वें दौर के मुकाबले में दिग्गज एफसी बार्सिलोना को 2-1 से हरा दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इवान राकीटिक के आत्मघाती गोल और सांती मिना द्वारा किए गोल की मदद से वालेंसिया ने हाफटाइम तक 2-0 की बढ़त बना रखी थी।

इसके बाद 63वें मिनट में लियोनेल मेसी ने गोल करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। यह मेसी का 500वां गोल था।

बराबरी और फिर आगे निकलने के लिए प्रयासरत बार्सिलोना को वालेंसिया के गोलकीपर डिएगो आल्वेस ने आगे कोई मौका नहीं दिया।

बीते चार मैचों से बार्सिलोना को सिर्फ एक अंक प्राप्त हुआ है। एक समय बार्सिलोना ने एटलेटिको मेड्रिड से 11 अंकों की बढ़त बना रखी थी लेकिन अब यह अंतर सिर्फ एक अंक का रह गया है।

एटलेटिको ने रविवार को ग्रानाडा को 3-0 से हराया। एटलेटिको के लिए कोके, फर्नाडो टॉरेस और एंजेल कोरिया ने गोल किए।

एक अन्य मैच में रियल मेड्रिड ने तालिका में अंतिम स्थान पर काबिज गेटाफे को 5-1 से हराया।

स्पेनिश लीग : वालेंसिया ने बार्सिलोना को 2-1 से हराया Reviewed by on . मेड्रिड, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। वालेंसिया ने रविवार को केम्प नोउ स्टेडियम में खेले गए स्पेनिश लीग के 33वें दौर के मुकाबले में दिग्गज एफसी बार्सिलोना को 2-1 से हरा मेड्रिड, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। वालेंसिया ने रविवार को केम्प नोउ स्टेडियम में खेले गए स्पेनिश लीग के 33वें दौर के मुकाबले में दिग्गज एफसी बार्सिलोना को 2-1 से हरा Rating:
scroll to top