बार्सिलोना, 31 मार्च (आईएएनएस)। अर्जेटीना के महान फारवर्ड लियोनेल मेसी के दो गोलों की बदौलत एफसी बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के 29वें दौर के मुकाबले में एस्पेनयॉल को 2-0 से हराया।
मेसी ने दोनों गोल मुकाबले के दूसरे हाफ में दागे। वह अपने करियर में लगातार 10वीं बार 40 से अधिक गोल करने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने स्पेनिश लीग के पिछले 15 मैचों में 22 गोल किए हैं।
बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद तालिका में पहले पायदान पर काबिज बार्सिलोना के कुल 69 अंक हो गए हैं जबकि एटलेटिको मेड्रिड 59 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
बार्सिलोना ने मुकाबले में 70 प्रतिशत बाल पोजेशन रखते हुए अपना स्वाभाविक खेल खेला और पहले मिनट से ही आक्रामक रुख अपनाया।
पहले हाफ में हालांकि, बार्सिलोना को बढ़त बनाने में सफलता हासिल नहीं हुई। गोल करने का सबसे अच्छा मौका लुइस सुआरेज को मिला, लेकिन वे विपक्षी टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए।
बार्सिलोना ने दूसरे हाफ में भी गेंद पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया। उसने पूरे मैच में 70 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा।
मैच के 71वें मिनट में बार्सिलोना को 18 गज के बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिली। मेसी ने कोई गलती नहीं की और शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
एक गोल से पिछड़ने के बाद भी एस्पेनयॉल के खेल में कोई खास परिवर्तन नहीं आया।
मेसी ने 89वें मिनट में अपने हाफ से लेफ्ट विंग पर जॉर्डी आल्बा को पास देकर शानदार मूव बनाया और फिर विपक्षी टीम के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
इस गोल ने एस्पेनयॉल की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए।