मेड्रिड, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रेंच स्ट्राइकर करीम बेंजेमा की शानदार हैट्रिक की बदौलत स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड ने लीग के 33वें दौर के मैच में रविवार को यहां एटलेटिक बिल्बाओ को 3-0 से पराजित किया।
बीबीसी के अनुसार, इस बड़ी जीत के बाद तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज रियल के कुल अंक हो गए हैं। एटलेटिक बिल्बाओ 46 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है।
रियल ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में कुल 57 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा। पहले हाफ में उसे मेहमान टीम ने कड़ी टक्कर दी।
एटलेटिको ने पहले 45 मिनट में अटैकिंग फुटबाल खेलने का प्रयास किया और उसे रियल के काउंटर अटैक का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
दूसरा हाफ रियल के लिए दमदार रहा। मेजबान टीम ने दमदार शुरुआत की और बेंजेमा ने 47वें मिनट में हेडर के जरिए गोल करके रियल को बढ़त दिला दी।
इसके बाद, मेजबान टीम पूरी तरह से मुकाबले में विपक्षी टीम पर हावी हो गई। 76वें मिनट में रियल को एक और मौका मिला और इस बार भी बेंजेमा गेंद को हेडर के जरिए गोल में डालने में कामयाब रहे।
वेल्स के फारवर्ड गैरेथ बेल को भी मौका मिला, लेकिन वे गोल नहीं कर पाए।
मैच समाप्त होने से पहले 90वें मिनट में रियल ने एक शानदार मूव बनाया। बेंजेमा इस बार भी नहीं चूके और एटलेटिको के गोलकीपर को छकाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की।
लीग में रियल का अगला मैच शुक्रवार को गटाफे के खिलाफ होगा।