सेविले, 26 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग के 25वें दौर के मुकाबले में एटलेटिको मेड्रिड ने रविवार रात को सेविला को 5-2 की करारी शिकस्त दी।
बीबीसी के अनुसार, एंटोनी ग्रिजमैन ने मेड्रिड की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में तीन गोल दागे।
सेविला ने मैच में ज्यादा बाल पोजेशन रखा लेकिन शुरुआत से ही एथलेटिको मेड्रिड मेजबान टीम पर हावी नजर आई।
मैच का पहला गोल स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा ने 29वें मिनट में किया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर छह गोल किए गए। पहला गोल ग्रिजमैन ने 42वें मिनट में किया और इसके नौ मिनट बाद ग्रिजमैन ने दूसरा गोल करके मेहमान टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
एटलेटिको के लिए चौथा गोल कोके ने 65वें मिनट में किया। मैच के 81वें मिनट में ग्रिजमैन ने अपनी हैट्रिक पूरी की और मेहमान टीम की बढ़त को 5-0 हो गई।
इसके बाद सेविला ने 85वें एवे 89वें मिनट में दो गोल जरूर किए लेकिन इससे मैच के परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
इस जीत के बाद एथलेटिको मेड्रिड 58 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है।