मेड्रिड, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। एटलेटिको मेड्रिड ने एथलेटिक बिल्बाओ को ला लीगा में 2-1 से हराकर लीग में बार्सिलोना के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल कर लिया है।
सिन्हुआ के मुताबिक डेपोरटिवो ला कोरूना के साथ बार्सिलोना ने 2-2 से ड्रॉ खेला था जिसका फायदा एटलेटिको मेड्रिड को मिला। एंटोनी ग्रीजमैन के शानदार गोल की बदौलत एटलेटिको ने बिल्बाओ पर जीत दर्ज कर लीग में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया।
वहीं रियल मेड्रिड को विलारियल के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। अगस्त से गोल करने में नाकामयाब रहे रोर्बाटो सोलडाडो ने इस मैच में गोल कर मेड्रिड की हार तय की।
वेलेंसिया और इबार के बीच हुआ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
जबकि मलागा ने रायो वालेकानो को 2-1 से हराया। रायो ने मैच जीतने के कई मौके गंवाए। यह उनकी लगातार तीसरी हार थी।
ग्रेनेडा ने अडलबेरेटो पेनारानडा के दो गोल की बदौलत लेवांते को 2-1 से हराया। वहीं लास पालमस ने बेटिस को 1-0 से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।