सेविले, 4 जून (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब सेविला ने रियल मेड्रिड के पूर्व कोर्च जुलेन लोप्तेगुई को मंगलवार को यहां अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।
लोप्तेगुई इससे पहले, स्पेन की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच भी रहे चुके हैं।
बीबीसी के अनुसार, 52 वर्षीय लोप्तेगुई ने क्लब के साथ तीन साल का करार किया है। उन्हें रियल मेड्रिड का कोच बनने के लिए फीफा विश्व कप के समय स्पेन की राष्ट्रीय टीम के कोच के पद से बर्खास्त कर दिया था।
रियल ने लोप्तेगुई के मार्गदर्शन में बेहद खराब प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें क्लब ने भी बर्खास्त कर दिया।
चिर-प्रतिद्वंद्वी एफसी बार्सिलोना के खिलाफ अक्टूबर में 1-5 से करारी हार झेलने के बाद रियल ने मुख्य कोच को पद से हटाने का निर्णय लिया था।
सेविला ने बीते सीजन लीग में शानदार शुरुआत की, लेकिन अंत में उसे छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। मार्च में यूरोपा लीग से बाहर होने के बाद क्लब ने अपने मुख्य कोच पाब्लो माचिन को बार्खास्त कर दिया।